केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, केबिनेट मंत्री भगत समेत अधिकारियों ने प्रदेश वासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं।

Spread the love

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।

नैनीताल । दीपावली के त्यौहार पर आयुक्त कुमाऊ सुशील कुमार एवं जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने जनपद वासियों को शुभकामनाएं दी है।

दीपावली के त्यौहार पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भटट एवं कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने जनपद एवं प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है।

अपने संदेश में उन्होनेे कहा कि ज्योति पर्व को सभी आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं।
प्रदूषण फैलाने वाली अतिशबाजी का कम से कम प्रयोग किया जाए तथा ईको फ्रैडली दीपावली मनाएं ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे।

अपने संदेश में उन्होनेे कहा कि ज्योति पर्व को सभी आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं।
प्रदूषण फैलाने वाली अतिशबाजी का कम से कम प्रयोग किया जाए। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम ईको फ्रैडली दीपावली मनाएं ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहें।

उन्होने कहा कि उच्चतम न्यायालय की ओर से निर्देश है कि प्रतिबन्धित क्षेत्रों में आतिशबाजी का प्रयोग न किया जाए।

उन्होंने बताया कि न्यायालय द्वारा प्रतिबन्धित क्षेत्रों की श्रेणी में समस्त धार्मिक स्थलों, न्यायालय परिसरों, अस्पतालों, सेना क्षेत्रों एवं सर्वजनिक स्थानों आदि पर आतिशबाजी का प्रयोग न किया जाए।
बुजुर्गो व छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए धमाकेदार पटाखों एवं आतिशबाजी का प्रयोग कतई न करें। उन्होंने कहा कि घरों में आतिशबाजी का प्रयोग करते समय संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सूती वस्त्र पहने।

घर पर जब बच्चे आतिशबाजी का प्रयोग कर रहे हों तो स्वंय भी उनके साथ रहें।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी एवं अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने भी दीपावली के अवसर पर जनपद वासियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *