रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में आये दिन प्रशासन और पालिका टीम द्वारा पंत पार्क में अवैध रूप से व निर्धारित समय से पहले फड़ो को लगानेे को लेकर यहाँ हर दिन प्रशासन व व्यसायियो की नोंक झोंक देखने को मिलती है। जिस पर कई फड़ लगाने वालों को प्रशासन का कोपभाजन होना पड़ता है।
इसी को लेकर अब नेशनल हॉकर फेडरेशन ने कमान अपने हाथ मे लेकर न्याय दिलाने की बात यहां के फड़ व्यसायियो से की।
नेशनल हॉकर फेडरेशन के जरनल सेक्रेटरी शक्तिमान घोष ने कारोबारियों के साथ बैठक कर संगठन की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की।
संगठन पदाधिकारियों ने ऐलान किया कि प्रशासन द्वारा की गई ध्वस्तीकरण कार्रवाई को लेकर अब वह हाई कोर्ट जाने का मन बना लिया है।
उन्होंने शहर में बनी टाउन वेंडर कमेटी को भी अवैध करार दिया।
कोलकाता से नैनीताल पहुंचे नेशनल हॉकर फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शक्तिमान घोष ने कारोबारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान उन्होंने प्रशासन द्वारा बीते दिनों की गई कार्रवाई का संक्षिप्त ब्योरा फड़ कारोबारियों से लिया।
पत्रकार वार्ता कर शक्तिमान घोष ने कहा कि जिला प्रशासन और पालिका द्वारा की गई कार्रवाई गरीबों का दमन है।
उन्होंने कहा प्रशासन और पालिका को कोई अधिकार नहीं कि वह इस तरह सामान जप्त और ध्वस्त करने की कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि 2014 में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के आधार पर फड़ कारोबारियों को देश में कहीं भी फड़ संचालन करने का अधिकार प्राप्त है। की भी बात कही।जिसको लेकर सरकार द्वारा कानून भी बनाया गया है। मगर प्रशासनिक अधिकारी इस कानून की धज्जियां उड़ाते हुए कारोबारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने शहर में पालिका द्वारा बनाई गई टाउन वेंडर कमेटी को भी अवैध करार दिया।
कहा कि वेंडर कमेटी में पुलिस, प्रशासन, बैंक, ट्रैफिक और एनजीओ समय 40 फ़ीसदी सदस्य फड़ कारोबारी होने चाहिए। मगर नैनीताल में मानकों को ताक में रखकर वेंडर कमेटी बना दी गई। अवैध कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया जा रहा है कि कारोबारी शहर में किन स्थानों पर फड़ लगाएंगे अथवा किन स्थानों पर नहीं। जिस आधार पर वेंडर कमेटी का निर्णय भी अवैध है। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों तक वह नैनीताल में रह कर कारोबारियों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक कर उन्हें उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देंगे। साथ ही प्रशासन और पालिका द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो देश भर के संगठनों को एकजुट कर इंसाफ के लिए सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन भी करेंगे। इस दौरान नेशनल हॉकर फेडरेशन दिल्ली के अध्यक्ष संदीप वर्मा, हल्द्वानी के अध्यक्ष प्रदीप अग्निहोत्री, नैनीताल अध्यक्ष जमीर अहमद, एडवोकेट पीसी तिवारी, स्निग्धा तिवारी, प्रज्ञा दुबे, चंदना देवनाथ, कमलेश मिश्रा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।