SOG देहात व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त टीम द्वारा 15 पेटी अलग अलग ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love


श्रीमान पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा, जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी पर रोकथाम लगाने के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
उपरोक्त आदेश के पालनार्थ श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा भी अपने समस्त अधीनस्थों को उक्त विषय में निम्नलिखित दिशा निर्देश के साथ टीम गठित की गई है।

1- अवैध शराब की बिक्री करने वाले स्थानों व व्यक्तियों की सूची बनाकर लगातार छापेमारी करना।
2- शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग करना।
3- पुराने शराब तस्करों के विषय में जानकारी हासिल कर, मुखबिर तंत्र सक्रिय करना।
4- नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए उनको गिरफ्तार करना।

न्यू फ्लाईओवर निकट नटराज चौक के पास एक सफेद स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रोककर चेक किया तो उसमें 15 पेटी अलग अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, व एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए आज दिनांक 11 दिसंबर 2021 की प्रातः एसओजी देहात ऋषिकेश के प्रभारी द्वारा अपने हमराह कर्मचारी गणों की सहायता से चेकिंग के दौरान

नाम पता अभियुक्त : अभिलाष कुमार पुत्र श्री राजेंद्र लाल निवासी मेन बाजार रुद्रप्रयाग जनपद रुद्रप्रयाग

हाल निवासी- किराएदार ऑफिसर्स कॉलोनी, धोबी घाट निकट धर्मपुर चौक जनपद देहरादून

बरामदगी विवरण


कुल 15 पेटी अंग्रेजी शराब

1- 07 पेटी ऑफिसर चॉइस

2- 03 पेटी मैकडॉवल पव्वे

3- 02 पेटी मैकडॉवेल हाफ

4- 03 पेटी रॉयल स्टैग पव्वे

5- स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर UK07- TA-5190


पूछताछ विवरण


अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मध-निषेध क्षेत्र होने के कारण तथा लगातार यात्रियों के आवागमन के कारण यहां पर शराब दुगने तिगुने दामों में बिक जाती है। जिस कारण मैं देहरादून से शराब लेकर यहां बेचने के लिए आ रहा था अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम


रवि सैनी
(प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश)
ओमकांत भूषण
(प्रभारी एस.ओ.जी देहात)
आरक्षी कमल जोशी
आरक्षी मनोज कुमार
महिला आरक्षी जमुना नेगी

आरक्षी सचिन सैनी
(कोतवाली ऋषिकेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *