रिपोर्ट । ललित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में जिला अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र रिसिव करने में कर्मचारी कर रहे हैं हीलाहवाली। अगर आप अपना कोई पत्र डिस्प्च कर्मचारी से रिसीव करना चाहते हैं तो आपके पत्र को रिसीव न करते हुए सीधे कहा जाता है सम्बंधित विभाग को सीधे दे दीजियेगा। जो भी कार्यवाही की जाएगी उससे कुछ दिनों में पता कर लीजियेगा।
यहाँ बता दे उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी ललित मोहन जोशी ने बताया उन्होंने जीवित प्रमाण पत्र व उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी परिचय पत्र की द्वितीय कापी जिला अधिकारी कार्यालय में भेजी।
जिसे जिला अधिकारी कार्यालय के डिस्प्च कर्मचारी ने यह कह कर टाल दिया कि यह सीधे डाक सम्बंधित विभाग के कर्मचारी को दे दे।
जब सम्बंधित व्यक्ति उक्त विभाग के कर्मचारी के पास गया तो उन्होंने पत्र को अपने पास रख दिया यह कहकर कुछ दिन बाद पता कर लेना। इधर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने रोष व्यक्त किया हुआ।उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी ललित मोहन जोशी ने जिला अधिकारी के जीमेल में दोनों पत्रों को व एक निवेदन भी किया है। जिला अधिकारी डिस्प्च कर्मचारी को निर्देश करें ।
सभी की डाक यानि आवेदन पत्र लिए जाये।जिससे उक्त व्यक्ति के पास एक प्रतिलिपि भविष्य के लिए सुरक्षित रह सके।