24 घन्टे की मूसलाधार बारिश के चलते तीन राज्य मार्ग व 11 ग्रामीण मार्ग हुए बन्द।

Spread the love

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी व उसके आसपास 24 घन्टे झमाझम बारिश के चलते जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ ।

वहीं सरोवर नगरी में इतना कोहरा छाया हुआ है आमने सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
बाजारों में भी सुबह से ही लोग वाहन चलाने के लिए हेड लाइट का सहारा लेते हुए देखे गए।

वही तीन राज्य मार्ग एक प्रमुख मार्ग व 11 ग्रामीण मार्ग बन्द हो गये। जिससे आने जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यहाँ बता दें सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास 24 घन्टे निरन्तर बारिश पड़ने के कारण मौसम में बदलाव नजर आने लग गया है।

ठंडी हवाओं के चलते ठंड का प्रकोप बड़ गया है।

24 घन्टे बारिश के चलते सबसे अधिक बेतालघाट में 104 .0 एम एम बारिश व सबसे कम कुशयाकुटोली 20.0 एम एम बारिश रिकार्ड की गई।
बारिश के चलते तीन राज्य मार्ग गर्जिया घुघतिया धार, गर्जिया बेतालघाट, रामनगर तल्लीसेठी मार्ग एक प्रमुख राज्य मार्ग भुजान बेतालघाट, इसके साथ ही 11 ग्रामीण मार्ग बेतालघाट घनगरेटी, डाक बंगला खुरपा प्यूड़ा, कांडा डॉन परवा, फतेहपुर पीपल अड़िया ,डोल न्याय पंचायत, सिमलखेत सनडा, रुसी बाई पास, भोर्सा पिनरो , न्यूना व्यासी मार्ग कोटाबाग देवीधुरा, अमृतसर जमरानी मार्ग पूर्ण तरह बंद हो गये। जिन्हें खुलवाने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

इधर मूसलाधार बारिश के चलते नाले आदि तूफान पर आ गये हैं।

जगह जगह बारिश का पानी सड़कों पर तलया बन गया है। कई घरों में बारिश का पानी घुस गया ।
तथा पहाड़ों से मलुवा व पथर आने का सिलसिला जारी है।

अलबत्ता जनपद नैनीताल से कोई अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नही हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *