देहरादून जिले के आवसीय स्‍कूल में बीमार पड़े 90 छात्र, फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य

Spread the love

Dehradun News : देहरादून जिले के चकराता में राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय (एटीएस) त्यूणी में 90 छात्रों के एक साथ बीमार पड़ने से स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय पहुंची। रविवार को अवकाश के दिन प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र राणा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय में जाकर बीमार छात्रों का उपचार किया और उन्हें दवा बांटी।

प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि वायरल की वजह से छात्रों को स्वास्थ्य समस्या हो रही है। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है। जनजाति क्षेत्र जौनसार-बावर के सीमांत त्यूणी तहसील से जुड़े रगवाड़ तोक में संचालित आवासीय सुविधा वाले राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय में पंजीकृत 169 छात्रों में से 90 छात्र एक साथ बीमार पड़ गए।

बुखार, खांसी-जुकाम से पीड़ित छात्रों की स्वास्थ्य समस्या देख एटीएम के प्रधानाचार्य कुलवीर सिंह ने इसकी सूचना स्वास्थ्य अधिकारियों को दी। बड़ी संख्या में छात्रों के बीमार पड़ने की सूचना के तुंरत बाद राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र राणा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार को अवकाश के दिन विद्यालय पहुंची।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र राणा ने कहा कि एटीएस विद्यालय में बीमार पड़े 90 छात्रों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत दवा बांटी गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि छात्र वायरल बुखार, खांसी व जुकाम से पीड़ित हैं। फिलहाल छात्रों की स्थिति सामान्य है। प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी छात्रों से विशेष सावधानी बरतने को कहा। जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

प्रभारी चिकित्साधिकारी व प्रधानाचार्य ने कहा कि बीमार पड़े छात्रों की स्वास्थ्य समस्या पर वह नजर रखे हुए हैं। गौर हो कि सरकार की ओर से आरक्षित वर्ग के छात्रों के शैक्षिक विकास को संचालित एटीएस विद्यालय त्यूणी में कक्षा 6 से लेकर 10वीं तक की कुल 175 सीटें स्वीकृत हैं। वर्तमान में यहां आरक्षित वर्ग के 169 छात्र अध्ययनरत हैं। एटीएस में पढ़ रहे छात्रों के ठहरने को आवासीय सुविधा, खाना, ड्रेस, कपड़े-जूते व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को सरकार द्वारा निश्शुल्क व्यवस्था की गई है। एटीएस विद्यालय का संचालन समाज कल्याण विभाग व जनजाति आयोग की देखरेख में हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *