घटना का संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक20 .09.2022 को वादिनी श्रीमती सरस्वती देवी निवासी रिंडोल जाखनिधार टिहरी गढ़वाल द्वारा तहरीर दी गयी कि उसकी बेटी प्रीति की शादी जीवनगढ़ विकासनगर में हुई थी उसके ससुराल वाले शुरू से ही लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे लेकिन अब तो उसकी सास व ननद द्वारा हैवानियत की हद पार करते हुए लड़की को 15 दिन से बाथरूम में बिना खाना पानी दिए बंद कर रखा था व उसे जान से मारने के लिए उसे प्रतिदिन गरम खौलते पानी से जलाया जाता था और उसके मुँह में कपड़ा ठूँस कर सास व ननद द्वारा उसकी पिटाई भी की जाती थी और कुछ दिन पहले ही गरम तव्वे से उसके सर पर भी वार किया था।
दाखिला तहरीर के आधार पर थाना टिहरी पर मुकदमा FIR NO – 46/2022 धारा 307/323/506/504/498 भा0द0वि0 व 3/4 दहेज अधिनियम बनाम सरस्वती देवी (सास) व जया जगूडी ( ननद) पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही :- घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल द्वारा उक्त अभियोग में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा त्वरित विवेचना कर अभियुक्तों की तत्काल गिरफ़्तारी हेतु जनपद की SOG टीम को निर्देशित किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से जब परिजनों द्वारा व अन्य सम्मानित व्यक्तियों द्वारा भेंट कर अपनी बात सुनाई गयी तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हर प्रकार के कानूनी व मानवीय सहायता हेतु उन्हें आश्वासन दिया गया तथा पीड़िता प्रीति को उचित मेडिकल सुविधा प्रदान किए जाने हेतु CMS से वार्ता कर लड़की तत्काल मेडिकल हेतु भेजा गया ।
गिरफ़्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा शीघ्र कार्यवाही करते हुए अभियोग में नामजद अभियुक्ता सुभद्रा देवी पत्नी देवेंद्र जगूडी निवासी निकट गौरी शंकर मंदिर जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून (सास) व जया जगूडी पुत्री देवेंद्र जगूडी निवासी उपरोक्त (ननद) को उनके घर से समय 1300 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्ताओं को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम -पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण
1-सुभद्रा देवी पत्नी देवेंद्र जगूडी निवासी निकट गौरी शंकर मंदिर जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून (सास)
2- जया जगूडी पुत्री देवेंद्र जगूडी निवासी उपरोक्त (ननद)