बंद दुकान में हुई चोरी की घटना का डोईवाला पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार।

Spread the love

कोतवाली डोईवाला, देहरादून

रिपोर्ट : परवेज़ अंसारी

दिनांक 16/10/2022 को वादी सन्दीप सैनी पुत्र श्री ज्ञान सिह राजीव नगर डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर लिखित तहरीर दी गई कि राजीवनगर डोईवाला स्थित मीट की दुकान से दिनांक 15/10/22 को अज्ञात चोरों द्वारा गल्ले सहित उसमें रखे 80,000 हजार रुपये नगद, ए.टी.एम कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य कागज चोरी कर लिये हैं। वादी के प्रार्थना पत्र पर थाना डोईवाला पर तुरन्त मु0अ0स0 372/22 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
चोरी की उक्त घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून महोदय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। जिनके क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण व मार्ग दर्शन मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर उ0नि0 मुकेश कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र सक्रिय कर थाना क्षेत्र मे मुखबिर तंत्र को अभियुक्त की तलाश हेतु मामूर किया गया तथा सुरागरसी- पतारसी करते हुए घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया। दिनाँक: 17-10-22 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त विक्रम सिंह पुत्र गोपाल निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला उम्र 23 वर्ष को राजीवनगर कूडेदान के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किये नगद रूपये 71,300/- के साथ अभियुक्त के घर की छत पर रखे टायर से बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी व गिरफ्तारी अभि0गण होने पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 की वृद्धि की गई है। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण –

अभियुक्त उपरोक्त से पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि अभियुक्त नशे का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए रात्रि में छिप छिपाकर छोटी मोटी चोरियां करता है । उक्त घटना के सम्बन्ध में पूछताछ में बताया कि मेरे द्वारा दिनांक 15.10.2022 की रात्रि को समय 02:00 से 03:00 बजे के मध्य वादी सन्दीप सैनी पुत्र ज्ञान सिह राजीव नगर डोईवाला देहरादून की मुर्गे की दुकान, जो कि राजीवनगर केशवपुरी बस्ती में स्थित है, में काफी दिनों से चोरी करने की योजना बना रहा था तथा उक्त दिनांक को दुकान व आस-पास कोई नहीं था, जिस कारण मैने मौके का फायदा उठाकर शटर खोलकर गल्ले सहित 80,000 हजार रुपये नगद व ए.टी.एम, राशन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य कागज चोरी कर लिए तथा चोरी किये रूपये को मैने अपने घर की छत पर रखे टायर में छिपा दिया तथा गल्ले व उसमें रखे अन्य सामान/कागजात को चलती सौंग नदी में फेंक दिया।

गिऱफ्तार अभियुक्त का विवरण :-

अभियुक्त विक्रम सिंह पुत्र गोपाल निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, उम्र 23 वर्ष।

बरामदगी विवरण :-

नगद रूपये 71,300/-

पुलिस टीम :-

01- उ0नि0 मुकेश कुमार
02- कानि0 अभिषेक
03- कानि0 पंकज सलार
04- कानि0 मौ0 अरशद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *