जम्मू को दहलाने की साजिश, टैक्सी स्टैंड में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद।

Spread the love

जम्मू कश्मीर में शांत होते माहौल के बीच आतंकी अब जम्मू को दहलाने की साजिश रच रहे हैं। गुरुवार को जम्मू रेलवे स्टेशन के बाहर टैक्सी स्टैंड में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं। यह सारा सामान एक बैग में डालकर टैक्सी स्टैंड के पास नाले में फेंका गया था। बैग में 18 डेटोनेटर और विस्फोटक पाउडर बरामद किया गया है। इसका इस्तेमाल आइईडी बनाने के लिए किया जाना था ? मगर आतंकियों से पहले यह पूरी सामग्री हुआ था। पुलिस के हाथ लग गई। बता दें कि 26 अक्टूबर को देश जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय दिवस के तौर पर मनाता है और 27 अक्टूबर को सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। आशंका है कि आतंकी संगठनों ने जम्मू मैं इस अवसर पर दहशत फैलाने के लिए यह विस्फोटक रखा हुआ था।

गुरुवार दोपहर करीब दो बजे सफाई कर्मचारी रेलवे स्टेशन परिसर में बने टैक्सी स्टैंड के नाले की सफाई कर रहे थे। कचरा निकालने के दौरान उन्हें उन्हें नाले से एक काले रंग का बैग बरामद हुआ। कर्मियों ने जब बैग को खोला तो उसके अंदर दो पैकेट थे। एक पैकेट में बिजली के तार लगे कुछ उपकरण पड़े हुए थे। जबकि दूसरे पैकेट में काले रंग का पाउडर था। सफाई कर्मियों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी। विस्फोटक की आशंका के चलते बम निरोधक दस्ते और डाग स्कवाड को बुला लिया गया। बैग में कुल 18 डेटोनेटर व काले रंग का पाउडर था।

• जम्मू रेलवे स्टेशन की पार्किंग में एक बैग से 18 डेटोनेटर और विस्फोटक पाउडर बरामद

• बैग में डालकर नाले में छिपाया गया था तबाही का सामान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *