गुर्जर प्लॉट में नाली के पाइप के पानी को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसी ने पूर्व भाजपा नेता और उनके पति से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करने पर गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव किया। इसके बाद नाराज लोगों ने करीब 20 मिनट तक हरिद्वार ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया। मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के मुकदमा दर्ज किया तो प्रदर्शनकारी शांत हुए।
जानकारी के अनुसार पूर्व भाजपा नेता ऊषा चौहान श्यामपुर चौकी क्षेत्र के गुज्जर प्लॉट की गली नंबर दो में रहती हैं। सोमवार रात को ऊषा चौहान का पड़ोसी राजू के साथ नाली के पाइप से गंदा पानी गिरने को लेकर विवाद हो गया। इस बीच पड़ोसी राजू और उसके परिवार ने ऊषा चौहान और उनके पति से साथ मारपीट कर घायल कर दिया। रात को ऊषा चौहान को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ऊषा चौहान ने रात को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सात नवंबर को गुर्जर प्लॉट गली नंबर दो निवासी राजू उसकी पत्नी, दो बेटों और एक अन्य ने मेरे व पति रघुवीर सिंह पर लाठी, डंडे, लोहे की रोड और धारधार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने रात को चार आरोपियों को हिरासत में लिया। लेकिन सुबह चारों आरोपियों को छोड़ दिया गया। आरोपियों को छोड़ने के खिलाफ करीब 200 स्थानीय लोगों ने श्यामपुर पुलिस चौकी का घेराव किया।
सूचना पर कुछ ही देर में कोतवाली प्रभारी रवि सैनी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने कहा कि ऊषा चौहान का आरोप था कि उनका पड़ोसी और उसका परिवार नशीले पदार्थ बेचता है। नशे की हालत में ही आरोपियों ने उनके और पति के साथ मारपीट की है। कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि यह आपसी विवाद का मामला था। दोनों पक्षों से पुलिस को तहरीर मिली थी।
गुस्साए लोगों ने आरोप लगाया कि गुर्जर प्लॉट और मनसा देवी क्षेत्र में हर गली और हर नुक्कड़ पर नशीले पदार्थ बिक रहे हैं। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि राजू समेत पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रदर्शन करने वालों में मोहन सिंह असवाल, सुरेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र गैरोला, संजय सिल्सवाल, अरविंद हटवाल, मंजीत राठौर, अभिषेक कलूड़ा, मनोज गुंसाईं, विजय पंवार आदि शामिल थे।