मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में इन्दिरा मार्केट के निकट ₹257 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लगभग ₹7 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें ₹242 करोड़ की लागत के इन्दिरा मार्केट रि-डेवलपमेंट का शिलान्यास भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, ये सभी योजनाएं तय सीमा के अन्दर पूर्ण की जायेंगी। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में समय एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि जन सुविधाओं के दृष्टिगत सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाएं। सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के भाव से कार्य किये जाएं। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल, राजपुर विधायक श्री खजान दास, कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्रीमती सविता कपूर, भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, भाजपा नेता श्री अनिल गोयल आदि उपस्थित रहे।