
मंगलवार को बजरंगदल के विद्यार्थियों ने भूपी चौधरी तथा अभिषेक भार्गव के नेतत्व में सिटी जंक्शन माल पर हनुमान चालीसा का पाठ किया|
जिला गो रक्षा प्रमुख भूपी चोधरी जी ने कहा कि यदि बहन बेटियों के साथ कोई भी गलत करने का प्रयास करता है तो बजरंगदल उसका जवाब देने में सक्षम है |
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव ट्विंकल अरोरा , बजरंगदल जिला विद्यार्थी प्रमुख अभिषेक भार्गव , आशु अरोरा , राहुल सिंह , प्रखंड मंत्री उम्मेद नेगी , मोहित बार्थवाल , सुमित पांडेय , राशि राम वर्मा राघव उपाध्य जी आदि मौजूद रहे