प्रॉपर्टी डीलर को जमकर पीटा, नामी रियल एस्टेट कारोबारी पर आरोप

Spread the love

हरिद्वार रोड स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी के कार्यालय में प्रॉपर्टी डीलर को कर्मचारियों और अन्य लोगों ने जमकर पीट दिया। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने तहरीर देकर एक नामी रियल एस्टेट कारोबारी पर हमला करवाने और जान से मारने की साजिश करने का आरोप लगाया। वहीं, रियल स्टेट कंपनी के कर्मचारी ने भी प्रॉपर्टी डीलर पर गाली-गलौज, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा तहरीर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में गंगानगर के पैरामैक्स अपार्टमेंट निवासी प्रॉपर्टी डीलर अतुल गुप्ता ने बताया कि रियल स्टेट कारोबारी मनजीत जौहर के बेटे मानव जौहर ने उनको रविवार सुबह अपने ऑफिस बुलाया। जब वहां पहुंचा तो 20-25 लोगों ने उन पर लात-घूसों से हमला कर दिया। सबने निजी अंगों पर भी वार किए। मानव जौहर ने उनके साथ गाली गलौज भी किया। बताया कि वह बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा कर मौके से भागे।
पीड़ित अतुल गुप्ता ने बताया कि उनसे गाली-गलौज और मारपीट करने वालों में मानव के साथ मोहित जैन, राहुल छाबड़ा, राजू कुकरेजा और आशीष समेत 20-25 लोग शामिल थे। वहीं, एमजे प्रॉपर्टीज के कर्मचारी मोहित जैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 1 मार्च को अतुल गुप्ता उनके कार्यालय में आए। उन्होंने कंपनी के मालिक मानव जौहर और स्टाफ के साथ गाली गलौज और हाथापाई की। बताया कि अतुल गुप्ता ने मालिक और स्टाफ को जान से मारने की धमकी भी दी। काउंटर से कैश भी छीनने का प्रयास किया। कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। बताया कि अतुल गुप्ता के मेडिकल में मारपीट की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
————
करोड़ों के लेन-देन का मामला, दोनों पुराने साझेदार
अतुल गुप्ता शहर के पुराने प्रॉपर्टी डीलर हैं। वहीं, मानव जौहर भी बड़े रियल एस्टेट कारोबारी हैं। मानव जौहर के पिता और अतुल गुप्ता की पुरानी साझेदारी है। अतुल गुप्ता के बेटे शिवांश गुप्ता ने बताया कि यह पूरा मामला एक सप्ताह पहले शुरू हुआ था। बताया कि पिता ने मानव जौहर के साथ 38.50 लाख रुपये में एक दुकान का सौदा किया था। उधर, मानव जौहर ने सौदे की कीमत को बढ़ाकर 42 लाख रुपये कर दिया। पिता पहले ही मानव को 10 लाख रुपये का टोकन दे चुके थे। बताया कि इस पर पिता ने विरोध जताया तो विवाद शुरू हो गया था। छह महीने पहले ही दोनों ने मिलकर काम करना शुरू किया था। शिवांश का दावा है कि मानव जौहर पर उनके पिता की 1.75 करोड़ रुपये की देनदारी है। वहीं, एमजे प्रॉपर्टीज के कर्मचारी मोहित जैन ने देनदारी की बात को सिरे से नकार दिया।

आयकर विभाग की छापामारी से चर्चा में आए थे कारोबारी
मानव जौहर देहरादून जिले के नामचीन कारोबारी मनजीत जौहर के बेटे हैं। पिछले साल नवंबर में आयकर विभाग की टीम ऋषिकेश में मनजीत जौहर के कार्यालय और होटल में छापामारी की थी। इससे वह शहर में खासे से चर्चाओं में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *