डालनवाला क्षेत्र में इंदर रोड पर मंदिर में तोड़फोड़ पर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। उन्होंने समुदाय विशेष के लोगों पर कब्जे की नीयत से मूर्तियों को खंडित करने आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हो पाया।बृहस्पतिवार को विभिन्न हिंदू संगठनों को सूचना मिली कि इंदर रोड स्थित मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। इस पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। लोगों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी और डालनवाला इंस्पेक्टर नंदकिशोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने लोगों को समझाया कि मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराएं, उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस पर हिंदू संगठनों ने लिखित शिकायत दी। उन्होंने कहा कि ईसी रोड पर द्वारका स्टोर के पास वर्ष 1980 में इस मंदिर की स्थापना हुई थी। 20 साल पहले नगर निगम की ओर से इस मंदिर को इंदर रोड पर स्थानांतरित किया गया था। तबसे यह मंदिर यहीं स्थित है। लेकिन, क्षेत्र के कुछ रसूखदार लोग इस मंदिर की भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि बुधवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर में मूर्तियां खंडित कर तोड़फोड़ की। हिंदू संगठनों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद आदि से जुड़े लोग मौजूद रहे।