Uttarakhand -जिन्हें भाई समझा, मेरे बच्चे को उन्होंने ही धोखा दिया है। मेरा बच्चा उन्हें बड़ा भाई मानता था लेकिन वे लोग उसके साथ ऐसा करेंगे ये सोचा भी ना था। रोते हुए यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की मां उसके दो अन्य साथियों पर ये आरोप लगा रही थी। उन्होंने कश्मीर के दो यूट्यूबर पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।दो दिन पहले देहरादून के अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसका बृहस्पतिवार को हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया गया था। शुक्रवार को अगस्त्य के पिता अस्थियां विसर्जन के लिए गए थे। अगस्त्य के घर पर परिवार को ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा हुआ है। अगस्त्य के जाने के बाद उसकी मां और अन्य परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।मां इस बात पर यकीन नहीं कर रही कि उनके बेटे की मौत सड़क हादसे में हुई है। उनका कहना है कि जो वीडियो उनके बेटे का बताया जा रहा है वह बहुत पहला है। ये मृत्यु से पहले का वीडियो नहीं है। उसके साथ उस वक्त दो यूट्यूबर और थे। ये दोनों कश्मीर के रहने वाले हैं। इन्हे अगस्त्य अपना बड़ा भाई मानता था। अगस्त्य की मां इन पर ही बेटे की हत्या का आरोप लगा रही हैं। उनका कहना है कि अगर उनके सामने हादसा हुआ तो उन्होंने उसी वक्त पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। कुछ दूरी पर ही टोल नाका है यहां भी उन्होंने कोई सूचना नहीं दी।