अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी को ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखनी चाहिए. ये फिल्म उस घटना से जुड़ी है जिसमें भारत की बेटियों को कैसे बहला फुसलाकर ले जाया जाता है.
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर शुरु हुआ सियासी बवाल थम नहीं रहा. पश्चिम बंगाल में बैन होने के बाद फिल्म को कई बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों ने टैक्स फ्री किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी हरकतों से आतंकी संगठनों को मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि सभी को द केरल स्टोरी फिल्म देखनी चाहिए. ये फिल्म उस घटना से जुड़ी है जिसमें भारत की बेटियों को कैसे बहला फुसलाकर ले जाया जाता है. और ये लोग प्यार की ताकत से वहां पर ले जाते है जहां आतंकी संगठनों के लिए काम किया जाता है. ऐसे लोगों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए जिनकी बेटियां केरल में है. अनुराग ठाकुर ने इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.