सोना 61 हजार रुपये के पार, चांदी के दाम में भी इजाफा, देखें क्या हैं आज के दाम

Spread the love

भारत के सराफा बाजार में सोना और चांदी दोनों में तेजी का रुख बना हुआ है. विदेशी बाजारों में गोल्ड स्पॉट में तेजी है, लेकिन फ्यूचर सपाट कारोबार कर रहा है.

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड ने ब्याज दरों में इजाफा ना करने के संकेत साफ दे दिए हैं. वहीं पूरी दुनिया में इकोनॉमिक कंडीशन बेहतर देखने को नहीं मिल रही है. डॉलर इंडेक्स में गिरावट है. ये तमाम बातें इस बात का संकेत है कि देश में गोल्ड और सिल्वर जैसी कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी जारी रहने वाली है. भारत के वायदा बाजार में सोना और चांदी दोनों में तेजी का रुख बना हुआ है. विदेशी बाजारों में गोल्ड स्पॉट में तेजी है, लेकिन फ्यूचर सपाट कारोबार कर रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय में कीमती धातुओं के दाम कितने हो गए हैं.

गोल्ड प्राइस 61 हजार रुपये के पार

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर गोल्ड 122 रुपये की तेजी के साथ 61,049 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. वैसे कारोबारी स, के दौरान गोल्ड 61,065 रुपये पर पहुंचा. जबकि आज सोना 60,910 रुपये पर बंद हुआ था. सोमवार को गोल्ड की कीमत 60,927 रुपये पर क्लोज हुई थी. जानकारों की मानें तो जून के पहले सप्ताह तक गोल्ड के दाम 62 हजार रुपये के लेवल को छू जाएंगे.

चांदी के दाम में भी तेजी

वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में भी तेजी देखने को मिली थी. आंकड़ों के अनुसार 161 रुपये के इजाफे के साथ 77,240 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि आज सिल्वर 77,173 रुपये पर ओपन हुई और 77,267 रुपये पर दिन के हाई पर पहुंच गई. वैसे एक दिन पहले चांदी के दाम 77,079 रुपये पर बंद हुए थे. एक्सपर्ट के अनुसार जून महीने में चांदी की कीमत 80 हजार रुपये के पार जा सकती है.

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी का हाल

कॉमेक्स के वायदा बाजार में गोल्ड सपाट कारोबार कर रहा है. मौजूदा समय में दाम 2,032.50 डॉलर प्रति ओंस है. जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम 4.37 डॉलर की तेजी के साथ 2,025.53 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. दूसरी ओर चांदी वायदा फ्लैट 25.89 डॉलर प्रति ओंस पर है. वहीं सिल्वर स्पॉट के दाम 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 25.63 डॉलर प्रति ओंस पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *