अखिलेश ने कहा कि सरकार स्मार्ट सिटी की बात कर रही है. शहर तो स्मार्ट नहीं हुए है लेकिन स्मार्ट सिटी के नाम पर इतना घोटाला हुआ है कि बीजेपी के नेताओं के चेहरे स्मार्ट दिखने लगे हैं

उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव को लेकर अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार नगर निकाय के चुनाव में कूड़े के साथ बीजेपी का भी सफाया होगा. उन्होंने सरकार सवालियां निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपने वादों को पूरा करने में फेल हो गई है. हर शहर में जगह-जगह गंदगी है. लोगों समस्याओं से जूझ रहे है. आवारा जानवरों की वजह से लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है. सरकार स्मार्ट सिटी की बात कर रही है. शहर तो स्मार्ट नहीं हुए है लेकिन स्मार्ट सिटी के नाम पर इतना घोटाला हुआ है कि बीजेपी के नेताओं के चेहरे स्मार्ट दिखने लगे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम ने खुद मुकदमें वापस लिए है. ये लोग कानून की बात करते है. निकाय चुनाव में बीजेपी की पूरी तरह से हार होने जा रही है.