धमाका इतना भयंकर था कि धुआं दूर से नज़र आने लगा. स्थानीय पुलिस ने बताया कि एक वैन में आग लग गई. वायरल वीडियोज में काले धुएं के ऊंचे गुबार को देखा जा सकता है.
उत्तरीइटली के मिलान शहर के केंद्र में बड़ा धमाका हुआ है. धमाके के बाद सड़क पर कई वाहन आग की चपेट में आ गए. धमाका इतना भयंकर था कि धुआं दूर से नज़र आने लगा. स्थानीय पुलिस ने बताया कि एक वैन में आग लग गई. वायरल वीडियोज में काले धुएं के ऊंचे गुबार को देखा जा सकता है.