उत्तरप्रदेश : निगम में ‘कमल’ को नहीं डर, लेकिन नगर पंचायतों में चल न जाए बागियों का ‘बुलडोजर’!

Spread the love

यूपी में निकाय सीटों के परिसीमन के बाद 16 से बढ़कर 17 नगर निगम हो गए हैं. लेकिन BJP के लिए संतोष की बात ये है कि पिछली बार 16 नगर निगम में से 14 पर उसकी सत्ता थी. इस बार भी उसे कम से कम 80 फीसदी नगर निगम पर वापसी की उम्मीद है.

P में पिछली बार 16 में से 14 नगर निगम पर काबिज रही BJP को इस बार 17 नगर निगम में से 15 पर जीत की पूरी उम्मीद है. लेकिन उसका असली डर नगर पंचायतों के बागी, BJP की ओर से निलंबन, निष्कासन समेत पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद डटे रहे है.इसलिए नगर पंचायतों में BJP का ‘गेम’ बिगड़ सकता है. यूपी में भले ही शहर की सरकार यानी नगर निगम, पालिका और नगर पंचायतों के चुनाव नतीजों का इंतजार है. लेकिन इन तीनों ही जगहों पर होने वाली जीत या हार को 2024 का सेमीफाइनल बताया जा रहा है.

इसकी बड़ी वजह ये है कि निकाय चुनाव में शहर, ज़िले और कस्बों की आबादी मतदान करती है. यानी ग्राम पंचायतों को छोड़ दें, तो लगभग हर तरह के वोटर वोट के जरिए अपने विचार जाहिर करते हैं. ऐसे में निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर BJP एक तरफ सुकून में दिख रही है, तो दूसरी तरफ बेचैन भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *