Gahlot vs Pilot: पायलट वैसे तो कांग्रेस की केन्द्र सरकार के साथ ही साथ प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री तक रह चुके हैं मगर अब इस युवा नेता के अपने ही सरकार के खिलाफ बगावत को बीजेपी से जोड़कर भी देखा जा रहा है
पांच दिनों तक चली सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा का समापन हो गया है और इसी के साथ अब एक बार फिर बगावत 2.0 को लेकर चर्चा तेज हो गई है. तो क्या सचिन पायलट बगावत 2.0 को लेकर तैयारी कर चुके हैं ऐसी चर्चा इसलिए भी हो रही है क्यों कि जन संघर्ष यात्रा के समापन भाषण में सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को चुनौती देते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दे दी है.
पायलट की अपनी ही सरकार को चुनौती पहली बार नहीं है. इसी साल कई मौको पर सचिन पायलट अपनी मुखरता दिखा चुके हैं. साथ ही आलाकमान पर भी कार्रवाई ना करने को लेकर सवाल उठा चुके हैं.
जन संघर्ष यात्रा और 25 सितंबर पर कार्रवाई की मांग से पहले पायलट ने प्रदेश में पांच किसान सम्मेलन भी किए थे जहां उन्होंने ना केवल किसानों की समस्या बल्कि पेपर लीक को लेकर भी सवाल उठाए थे.