नैनिताल: जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मनीष जोशी, तो भानु बने सचिव

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गये। चुनाव में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर मनीष मोहन जोशी सचिव पद पर भानु प्रताप मौनी ने विजय हासिल की उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप परगाई व संयुक्त सचिव पद पर दीपक दानू ने जीत दर्ज की। शुक्रवार को गहमागहमी के बीच सुबह 10:30 बजे से जिला बार एसोसिएशन के कुल चार पदों पर शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम तक जारी रही। मतगणना के बाद देर शाम करीब पांच बजे मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने विजयी प्रतिभागियों की घोषणा करी। बार चुनाव में कुल पंजीकृत 273 अधिवक्ताओ में से 226 अधिवक्ताओ ने अपने मत का प्रयोग किया अध्यक्ष पद पर विजयी रहे मनीष मोहन जोशी को 140 जबकि दूसरे स्थान पर रहे अशोक मौलेखी को 42 मतों से संतोष करना पड़ा इसी पद पर तीसरे स्थान पर रही मंजू कोटलिया को 31 मत मिले। सचिव पद पर विजयी भानु प्रताप मौनी को 116 उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संजय सुयाल को 101 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप परगाई ने जीत दर्ज की उन्हें 134 मत मिले इसी पद पर चुनाव लड़ रही तारा आर्या को 89 मतों से संतोष करना पड़ा वही वही संयुक्त सचिव पद पर दीपक दानू ने जीत करी उन्हें कुल 143 वोट मिले इसी पद पर चुनाव लड़ रही प्रतिद्वंदी मेघा उप्रेती सुयाल को 66 मत ही प्राप्त हुवे।परिणामो घोषित होने के बाद निर्वाचित अध्य्क्ष मनीष मोहन जोशी सचिव भानु प्रताप मौनी सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने कहा कि वे एसोसिएशन व अधिवक्ता हित मे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
चुनाव प्रक्रिया समपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला सहायक निर्वाचन अधिकारी बी के सांगुड़ी ओंकार गोस्वामी प्रमोद बहुगुणा शिवांशु जोशी व कार्यालय सहायक गौतम कुमार ने अपना योगदान दिया।

सरिता, मुन्नी, किरन,खुर्शीद व जितेंद्र निर्विरोध निर्वाचित।

जिला बार एसोसिएशन के पांच पदों पर पदाधिकारी निर्वाचित हुवे है एसोसिएशन के कार्यकारणी सदस्य के रूप में सरिता बिष्ट मुन्नी आर्या किरन आर्या मोहम्मद खुर्शीद व जितेंद्र बंगारी निर्विरोध निर्वाचित हुवे है इन पदों पर किसी अन्य दावेदार ने अपना नामांकन नही कराया है।

रिपोर्ट।ललित जोशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *