मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, साढ़े सात हजार लोगों का पलायन।

Spread the love


इंफाल : मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले में दो घरों को जलाने के साथ ही सोमवार को फिर हिंसा भड़क गई है। एक पूर्व विधायक समेत चार सशस्त्र लोगों ने इस वारदात को अंजाम देते हुए लोगों को उनकी दुकानें बंद करने के लिए मजबूर किया। इसके चलते सेना और अर्धसैनिक बलों ने सुरक्षा को और कड़ा करते हुए पूर्व विधायक समेत तीन लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कर्फ्यू में ढील देने में तीन घंटे की कटौती कर दी है। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को शाम पांच बजे तक मणिपुर के 7,527 कुकी (जोस) ने राज्य की सीमा पार करके पड़ोसी यूं बदली छविः अब यहां कोयला राज्य मिजोरम में शरण ली है।



मिजोरम के अधिकारियों ने बताया कि इन हजारों लोगों ने मिजोरम के आठ जिलों में शरण ली है। सबसे अधिक विस्थापित लोग (करीब 2685) कोलासिब पहुंचे हैं। जबकि एजोल 2386 और सैतुल में 2153 कुकी लोगों ने शरण ली है। 164 चेंफाई, 37 लोग ख्वाज्वाल जिले में 36, सरचिप में 27, मामित में 19 और लैंगले जिले में 57 लोग पहुंचे हैं। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने बताया कि एक पूर्व विधायक समेत चार सशस्त्र लोगों ने इंफाल ईस्ट के न्यू चिकन क्षेत्र में जाकर दो घरों को आग लगाने के साथ ही स्थानीय दुकानदारों को दुकाने बंद करने के लिए धमकाया। हालांकि सीएम ने यह नहीं बताया कि वह पूर्व विधायक कौन और कहां का है। (आइएएनएस)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *