जयपुर में स्थापित होगा भूकंप से बांधों की सुरक्षा का राष्ट्रीय केंद्र।

Spread the love

जयपुर में स्थापित होगा भूकंप से बांधों की सुरक्षा का राष्ट्रीय केंद्र



नई दिल्ली: जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में देश का पहला राष्ट्रीय बांध सुरक्षा केंद्र ‘ स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र बांधों को भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए स्थापित किया जा रहा है। इस संबंध में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में सोमवार को एमएनआइटी और मंत्रालय के राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार बांधों की सुरक्षा और रख-रखाव के प्रति अभियान के रूप में काम कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भूकंप के बढ़े खतरों के बीच भी हमारे बांध पूरी तरह से सुरक्षित हों। शेखावत के अनुसार, भारत दुनिया में तीसरे सबसे अधिक बांधों वाला देश है। यहां छह हजार से अधिक बांध है। 25 प्रतिशत से अधिक बांध ऐसे हैं, जो 50 प्रतिशत से ज्यादा का समय पूरा कर चुके हैं। अनेक बांध सौ साल पुराने भी हो चुके हैं। बांधों के निर्माण की अवधि और उनकी सुरक्षा स्थिरता में कोई संबंध नहीं, है। (ब्यूरो)

नए 52 शहरों का चयन

प्रतिदिन 15 इस्लाम ने

साथ दिखेंगे जूनियर एनट

पिछले कई दिनों से ि जूनियर एनटीआर के हो रही हैं। 2019 में रि वार दो हीरो वाली फिल तरह वार 2 भी दो ही होने की खबरें हैं। इस रितिक पहले ही फाइनल हैं। दूसरे हीरो के लिए ज का नाम सामने आ रहा

पर

इन

दे

मई

एन

अप

मन

जन
वाले दिनों में युद्धभूमि इंतजार रहेगा दोस्त । तुम्हारे दिन खुशियों अ हो । पोस्ट के साथ आंख इमोजी लगाते हुए आगे अगली मुलाकात तक ।’ एनटीआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *