सहस्रधारा घूमने आए पंजाब के पर्यटक का रेस्टोरेंट के लॉकर से लाखों का सामान चोरी हो गया। पर्यटक ने अपना और परिवार का सारा सामान नहाने जाने से पहले लॉकर में रखा था। लौटे तो एक भी सामान नहीं मिला। राजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, कुनाल कुमार निवासी बाबा जीवन सिंह नगर, पास्पी रोड, पटियाला 22 मई को परिवार और रिश्तेदारों के साथ घूमने आए थे। सभी दोपहर के वक्त सहस्रधारा नहाने गए। उन्होंने रावत रेस्टोरेंट में एक लॉकर लिया। इसमें उन्होंने दो मोबाइल, एक मंगलसूत्र, सोने की तीन अंगूठियां, एक चेन, एक साइड बैग आदि सामान रख दिया। दो घंटे नहाने के बाद लौटकर आए तो लॉकर खाली था।
कुनाल ने पुलिस को बताया कि बाकी सामान लॉकर के पास ही रखा हुआ था। ऐसे में उन्हें शक है कि रेस्टोरेंट के किसी कर्मचारी ने ही यह सामान चोरी किया है। उन्होंने मालिक पर भी आरोप लगाए हैं। एसओ जितेंद्र चौहान ने बताया कि मामले में रेस्टोरेंट कर्मचारियों के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।