राजपुर क्षेत्र के होटल में एक युवक संदिग्ध हालत में मृत पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि, शुरुआती पड़ताल और साथी व परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस नशे के अधिक सेवन से मौत की आशंका जता रही है। युवक पांच महीने नशा मुक्ति केंद्र में भी रहकर आया था। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति साफ होगी।
एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि कैनाल रोड स्थित बॉटम होटल में एक युवक के अचेत होने की सूचना मिली थी। इमरजेंसी सेवा 108 के कर्मचारियों के साथ पुलिस वहां पहुंची तो युवक की मौत हो चुकी थी। उसकी पहचान प्रेरित मोहन निवासी शिवालिक अपार्टमेंट के रूप में हुई। पता चला कि प्रेरित यहां अपने एक साथी के साथ शुक्रवार को आया था। दोनों ने कमरा लिया और रात में सो गए। सुबह कमरे में कोई गतिविधि नहीं हो रही थी।
होटल कर्मचारियों ने प्रेरित के साथी से पूछा तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया। जब पुलिस ने युवक के साथी से पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों ने रात में शराब पी थी। इसके बाद बिस्तर पर लेट गए। सुबह वह तो उठ गया लेकिन प्रेरित नहीं उठा। उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे। पूरी तरह घबरा गया था। पुलिस के अनुसार, परिजनों ने बताया कि प्रेरित पांच महीने नशा मुक्ति केंद्र में रहकर आया था। लिहाजा पुलिस मान रही है कि नशे के ज्यादा सेवन से उसके साथ दुर्घटना हुई है।