20 हजार रुपये उधार देने के लिए अपनी नौकरानी के लाखों के जेवर गिरवी रख लिए। महिला ने जब पैसे वापस कर अपने जेवर मांगे तो मना कर दिया। उलटे उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित महिला के इन आरोपों के आधार पर पुलिस ने घर के मालिक और उसकी पत्नी व मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुकदमा शहर कोतवाली में धर्मपुर की रहने वाली सुनीता की शिकायत पर दर्ज किया गया है। सुनीता का कहना है कि वह धामावाला के रहने वाले रोहित बोबल के यहां झाड़ू पोछे और बर्तन धोने का काम करती थी। वह पिछले दिनों बीमार हुई तो उसे पैसों की जरूरत पड़ी। इसके लिए उसने रोहित से 20 हजार रुपये मांगे। रोहित ने 20 हजार रुपये तो दे दिए लेकिन इसकी एवज में उसने सुनीता के कंगन और झुमके अपने पास गिरवी रख लिए। सुनीता का कहना है कि उसने 13 हजार रुपये कुछ दिनों बाद ही वापस कर दिए थे।
इसके बाद बचे हुए रुपये लेकर वह रोहित के पास पहुंची और अपने जेवर वापस मांगे। लेकिन, रोहित और उसकी पत्नी रिया ने कहा कि उसके कोई जेवर उनके पास नहीं हैं। आरोप है कि दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। गत 19 मई को फिर से वह रोहित के घर पहुंची। उस दिन वहां पर रोहित की मां बबीता भी मौजूद थी। सुनीता के अनुसार रोहित, रिया और बबीता तीनों ने उसके साथ गाली गलौज की और वहां से भगा दिया। इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि सुनीता की तहरीर पर अमानत में खयानत और गाली गलौज के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।