Video : UKD प्रवक्ता अनुपम खत्री ने सभी पदों से दिया इस्तीफा …निर्धारित द्विवार्षिक अधिवेशन को बिना विश्वास में लिए स्थगित करने से थे नाराज..कहा इसे दल नहीं दल दल बना रखा है

Spread the love

यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता एवम् प्रभारी अनुपम खत्री ने शीर्ष नेतृत्व की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए आज सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया । यूकेडी मैं पूर्व की गुटबाजी पहले ही पार्टी को हाशिये पर ला चुकी है वही जो कुछ समय से यूकेडी सभी मुद्दों का राजनीतिक मैदान मैं डट कर मुकाबला कर रही थी तथा संवेदनशील मुद्दों पर मुखर हो रही थी उसमें अनुपम खत्री का भी अच्छा खड़ा योगदान था । राजनीति मैं सक्रिय कार्यकर्ता व नेता की भूमिका को बखूबी निभाने वाले अनुपम खत्री ने कहा ” मैं अनुपम खत्री अपने समस्त पदों से इस्तीफा प्रस्तुत कर रहा हूं। महोदय जिस तरह पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व अन्य कुछ पुराने साथियों के साथ मिलकर दल के समर्पित कार्यकर्ताओं की भावना का दमन कर रहे हैं और दूसरे राष्ट्रीय दलों के समक्ष बिक्षुक के समान बने रहते हैं। उनका ये आचरण नितांत निंदनीय और दल के समर्पित कार्यकर्ताओं व देवभूमि की जनता के साथ छल के समान है। अतः मैं इन सब कारणों से शुब्ध होकर दल के समस्त पदों से इस्तीफा दे रहा हूं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *