राजधानी में अवैध प्लाॅटिंग कर खरीदारों को गुमराह किया जा रहा है। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) से अनुमति लिए बिना ही प्लॉट बेचे जा रहे हैं। एमडीडीए ने भी ऐसी अवैध कॉलोनियों को चिह्नित कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को प्राधिकरण ने अभियान चलाकर पछवादून में चार कॉलोनियों में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।
एमडीडीए से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नितिन भाटिया, सुधीर चौधरी निवासी भाऊवाला विकासनगर की 45 बीघा जमीन पर हुई अनाधिकृत प्लाॅटिंग को ध्वस्त किया गया। वहीं अनुज गर्ग एवं अन्य निवासी बेलोआला दूंगा रोड, विकासनगर की 15 बीघा की अनाधिकृत प्लॉटिंग पर जेसीबी चली। इसके अलावा परवेज निवासी सिंघनीवाला, विकासनगर की 40 बीघा में की गई अवैध प्लाॅटिंग और हितबाद एवं अन्य निवासी कंडौली, देहरादून की करीब 10 बीघे की अनाधिकृत प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि एमडीडीए से अप्रूव्ड कराए बगैर यह सभी काॅलोनियां काटी जा रही थीं। इन्हें नोटिस दिया गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने और काॅलोनियों के अवैध साबित होने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।