रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर जनपद नैनीताल के वन पंचायत पोखरी में दर्जनों लोगों ने हरेला पर्व मौके पर बृक्षारोपण कार्यक्रम भूमि संरक्षण वन प्रभागनैनीताल ओखलकांडा रेंज के वन दरोगा चन्द्र शेखर जोशी व उनकी टीम के नेतृत्व में किया।
इस अवसर पर एफ एल सी जायका समूह के अनिल फुलारा ने बृक्ष के बारे में जानकारी देते हुए वन विभाग का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा समूह द्वारा बृक्ष लगाये जा रहे हैं । उनकी देख रेख करना भी हमारा कर्तव्य बनता है। भविष्य में किस तरह बृक्ष व पौधों का रख रखाव किस तरह किया जाता हैं।
इस मौके पर
वन दरोगा चन्द्र शेखर जोशी ने सभी का आभार जताया और कहा यह बृक्षारोपण कार्यक्रम वन विभाग व अन्य संगठनों द्वारा भी जगह जगह चलाया जा रहा है। उन्होंने आने वाली पीढ़ी से अपील की जहाँ भी जगह उपलब्ध मिले एक पौधा जरूर लगाये। ओर उसकी देख भाल भी करें। श्री जोशी जगह जगह लोगों को वनों के महत्व के बारे में भी बता रहे हैं।
जिसमे जायका योजना मे गठित समूहों के सदस्य, पदाधिकारी व वन अधिकारधारी परिवार के सदस्यो व ग्रामीणों के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुशीला कुलौरा व सरपंच श्रीमती सुमित्रा देवी द्वारा वृक्षारोपण व हरेला के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी गयी।
क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुशीला कुलौरा के द्वारा ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया व बताया कि सभी लोगों को पौधरोपण करना चाहिए,व जंगल में लगे पौधों की देखभाल करनी होगी ।
जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध बना रहे।
हरेला कार्यक्रम के अन्तर्गत वन पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों मे बांज, बुरांस व तेजपात के 100 पौधो का रोपण किया गया इस अवसर पर जायका परियोजना द्वारा गठित नगोनिया और देव स्थल समूह के सदस्य, वन दरोगा चन्द्र शेखर जोशी, वन रक्षक अनिल कुमार व ग्राम प्रधान खष्टी देवी व जायका योजना से एफ एल सी अनिल फुलारा व नवल किशोर कोठारी ने प्रतिभाग किया तथा सभी महिला सदस्यो द्वारा पारंपरिक पिछौडा पहन पर्यावरण व पौधों की रक्षा करने व जंगल को समृद्ध करने के लिए जागरूकता गान किया व जागरूकता कार्य किया गया। तथा अखरोट एफ एल सी वीरेन्द्र सती द्वारा अखरोट पौधो के रखरखाव बिषय पर बताया इस अवसर पर शिव नारायण सिह, शेर सिह, श्रीमती रेनू देवी,खष्टी देवी श्रीमती गीता थुवाल,भावना समेत दर्जनों ग्रामीण महिलाये मौजूद रही।