रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नैनीताल के एस एस पी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में शपथ दिलाई गई साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे , राष्ट्रीय एकता जिन्दाबादके नारों से सरोवर नगरी में रैली निकाल कर गुंजयमान कर दिया। इस मौके पर पुलिस के अधिकारियों समेत सिपाही आदि मौजूद रहे।
एस एस पी ने कर्मचारियों को शपथ ग्रहण करवाते हुए कहा
मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।
इस दौरान सभी अधिनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय की एकता व अखंडता को बनाए रखने में सरदार पटेल के अकल्पनीय जीवन प्रयंत सहयोग से सभी को रूबरू कराया गया।
इस अवसर पर डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल की अगुवाई में पुलिस फोर्स द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल से बाया फांसी का गधेरा डांट चौराह,अपर मॉल रोड होते हुए मल्लीताल पंत पार्क तक मार्च पास्ट जुलूस निकालकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के ओजपूर्ण संदेशों से परिपूर्ण एवं राष्ट्रीय एकता के नारे लगाकर आम-जनमानस को देश की एकता, अखंडता एवम आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने का संदेश दिया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त पुलिस उपाधीक्षको द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकारी कार्यालयों थानाध्यक्षो द्वारा अपने-अपने नियुक्ति थाना/चौकी कार्यस्थलों में पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई।इस दौरान पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में हरबंस सिंह एस.पी.सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण एवं पुलिस लाइन नैनीताल प्रांगण में निरीक्षक किशोर उपाध्याय, अग्निशमन अधिकारी मल्लीताल, धर्मवीर सोलंकी प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, रोहतास सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल, रमेश नेगी सूबेदार मेजर पुलिस लाइन सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद भी रहे।