टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच पर जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर स्वांला मंदिर के पास दस जिंदगियां खाई में समा गईं। शवों की वो हालत हुई कि रेस्क्यू की तस्वीरें देख नहीं पाएंगे…
बुधवार सुबह 5:50 बजे एक मैक्स (सवारी वाहन) करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में मैक्स में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
300 मीटर की परिधि में बिखरे शव इस कदर क्षत-विक्षत थे कि उनकी शिनाख्त होना बेहद कठिन हो गया। खबर लिखे जाने तक सात शवों की ही शिनाख्त हो सकी है। मृतक लोहाघाट, पिथौरागढ़ और हल्द्वानी के रहने वाले थे।
इनकी शिनाख्त हुई
1.चालक: बसारत अंसारी पुत्र अब्दुल रईस, लुंठुयूड़ा, पिथौरागढ़।
2. आशीष पटवा (24) पुत्र मोहन पटवा, पुराना बाजार, पिथौरागढ़।
3. गंगा देवी (55) पत्नी मोती राम, बिंडा तिवारी, दिगालीचौड़, लोहाघाट।
4. पीयूष (10) पुत्र राकेश कुमार, बिंडा तिवारी, दिगालीचौड़, लोहाघाट।
5. किशोर पांडेय (29) पुत्र जगदीश पांडेय, बगोटी कांडा, लोहाघाट।
6. गौरव पांडेय पुत्र गोविंद बल्लभ पांडेय, सैनिक कॉलोनी, हरिपुर नायक हल्द्वानी।