स्थान। नैनीताल।
रिपोर्ट। ललित जोशी
एंकर। सरोवर नगरी नैनीताल से 15 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा रानीखेत मार्ग के समीप बसा नीम करौली बाबा महाराज का मंदिर जहां 15 जून 2025 को आयोजित कैंची धाम स्थापना दिवस मेले में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं का नैनीताल पुलिस हार्दिक स्वागत करती है।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने बताया कि इस बार मंदिर समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रसाद वितरण 16, 17 व 18 जून को भी किया जाएगा।
ऐसे श्रद्धालु जो 15 जून को दर्शन नहीं कर पाते, वे इन तिथियों में किसी भी दिन आकर दर्शन एवं प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं।
श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि *अपनी यात्रा की योजना* नैनीताल पुलिस द्वारा जारी *डायवर्जन, शटल सेवा एवं पार्किंग व्यवस्था* को ध्यान में रखते हुए बनाएं।
सम्पूर्ण यातायात प्लान नैनीताल पुलिस के फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, X @nainitalpolice पर देख सकते हैं।