मंगलवार को मोहल्ला मोतीमहल बंबाघेर से चंद्रसेन कश्यप के नेतृत्व में दर्जनों कांवड़िए हरिद्वार गए हैं।
कालाढूंगी (नैनीताल)। कालाढूंगी से शिव मंदिर से कांवड़ सेवा समिति के तत्वावधान में कांवड़ियों को हरिद्वार रवाना किया गया। कांवड़ियों के बम-बम भोले और हर-हर महादेव के उद्घोष से माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा, शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष दीप चंद्र सती, पूर्व सभासद राजेंद्र सिंह नेगी, गोपाल बुधलाकोटी, मनोज बिष्ट, हरीश मेहरा आदि ने कांवड़ियों का स्वागत किया।
जत्थे में आन सिंह गैड़ा, चंद्र शेखर कांडपाल, कमल सती, ब्रजेश साह, पंकज सती, भुवन जोश, संजय शर्मा, भुवन चंद्र तिवारी, कैलाश मेहरा, भुवन बिष्ट, पूनम मेहरा, प्रदीप पडलिया, धरम सिंह खोलिया, प्रशांत आदि थे।
कांवड़ियों के लिए 4 अतिरिक्त बसें चलाईं
रामनगर (नैनीताल)। हरिद्वार से कांवड़ लाने के लिए जा रहे शिव भक्तों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने बसों की विशेष व्यवस्था की है। स्टेशन प्रभारी नवीन आर्या ने बताया कि मंगलवार को शिव भक्तों की भारी भीड़ को देखकर चार अतिरिक्त बसें हरिद्वार भेजी गई हैं।