मंगलवार शाम लगभग आठ बजे चार पर्यटकों के साथ एक होटल के कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। रोते हुए पर्यटक तल्लीताल चौकी पहुंचे। यहां सुनवाई नहीं हुई तो रोडवेज बस अड्डे पर बैठ कर रोने लगे। बाद में दोबारा चौकी पहुंच कर अपनी व्यथा बताई। पर्यटक अभिलाष, प्रशांत, चंदर और सतीश ने बताया कि बिना किसी कारण के उनकी पिटाई की गई। वे होटल संचालकों पर कार्रवाई के लिए पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन पुलिस ने उल्टा उनके साथ ही अभद्रता कर दी।
उन्होंने बताया कि अब वह टूट चुके हैं।
उधर, होटल संचालक का आरोप है कि युवक शराब के नशे में एक महिला के कमरे में जाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कोई मारपीट नहीं की है। युवक शराब के नशे में गिर कर घायल हुए होंगे। तल्लीताल थाना पुलिस ने युवकों का चालान कर दिया।
थानाध्यक्षों को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए निर्देश दे रख हैं, लेकिन अक्सर पर्यटकों की ओर से तहरीर न मिलने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाती है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच के बाद कार्रवाई होगी। -जन्मेजय खंडूरी, एसएसपी नैनीताल