Breaking news : देहरादून, 7 जुलाई 2025 –धर्मपुर विधानसभा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में 2027 विधानसभा चुनाव में एकजुटता से कांग्रेस की विजय सुनिश्चित करने का संकल्प | धर्मपुर विधानसभा कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन में क्षेत्र के सभी पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर 2027 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में धर्मपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की विजय सुनिश्चित करेंगे।
सम्मेलन में यह भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा धर्मपुर विधानसभा से स्थानीय नेता को ही पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया जाए, ताकि जनता के मुद्दों को समझने वाला, जमीन से जुड़ा चेहरा विधानसभा में पहुंच सके।
सम्मेलन में शामिल प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं में हरिप्रसाद भट्ट, रमेश कुमार मांगू, सुरेंद्र रांगड़, एडवोकेट पुनीत चौधरी, ललित बद्री, याक़ूब सिद्दीकी, सीताराम नौटियाल, अनूप कपूर, जाहिद अंसारी, इतात खान, आयुष गुप्ता,ओमप्रकाश सती बब्बन, दर्शन लाल, चतर सिंह रावत, पीयूष गौड़, मोहन गुरुंग, फारूक अहमद, तेग बहादुर छेत्री, संदीप चमोली, सोनू हसन, मुकीम अहमद, विशाल मौर्य, सईद जमाल ,नरेश सकलानी, अरविंद गुरुंग, अमन, रामबाबू, राव नसीम, पुष्पा पंवार, आनंद जगूड़ी, नितिन रावत, सुधांशु , हेमंत उप्रेती सहित कई अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा “धर्मपुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता पूरी एकता के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने और कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कार्य करेंगे।”
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट पुनीत चौधरी ने Doontimes से बातचीत मैं कहा: “धर्मपुर की जनता अब परिवर्तन चाहती है और कांग्रेस को अब जमीन से जुड़े जननेता को सामने लाकर इस बार धर्मपुर में निर्णायक जीत दर्ज करनी होगी।”
यह सम्मेलन धर्मपुर विधानसभा में कांग्रेस के अंदर मजबूत एकता, रणनीतिक सोच और भविष्य की तैयारी का परिचायक बना।