स्थल: देहरादून
देहरादून में आज एक सराहनीय जनहित पहल के अंतर्गत यातायात पुलिस एवं सामाजिक संस्था अरदास समाज कल्याण (ASK) ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के मार्गदर्शन में, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री लोकजीत सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री जगदीश पंत के पर्यवेक्षण में यह प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में एनसीसी व यूपीईएस के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के सहयोग से दिलाराम चौक, सर्वे चौक, लालपुल, बल्लूपुर, सहारनपुर चौक एवं रिस्पना पुल जैसे प्रमुख स्थानों पर यात्रियों और राहगीरों को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया।
इस अभियान में विशेष योगदान रहा ASK ट्रस्ट की संस्थापक कमलप्रीत अरोड़ा का, जो एक सक्रिय समाजसेवी होने के साथ-साथ युवाओं के लिए प्रेरक महिला ट्रेनर भी हैं। उनके नेतृत्व में संस्था लगातार सामाजिक सरोकारों को प्रभावी ज़मीनी अभियानों से जोड़ती रही है।
ASK ट्रस्ट के सहयोग से लगाए गए सेल्फी प्वाइंट्स और संदेश-पत्रकों के माध्यम से यह अभियान न सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम रहा, बल्कि सामाजिक चेतना का सजीव उदाहरण बना। लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तीन सवारी से बचने और ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करने जैसे नियमों की व्यावहारिक और मानवीय महत्ता को सरल शैली में समझाया गया।
इस आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासनिक उत्तरदायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक सहभागिता का भी विषय है। पुलिस और समाज के बीच सहयोग का यह मॉडल आने वाले समय में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
कमलप्रीत अरोड़ा और ASK ट्रस्ट द्वारा समर्पित सामाजिक सहभागिता तथा यातायात पुलिस की संवेदनशील जनसेवा की यह साझी पहल आम जनता में उम्मीद, चेतना और भरोसे का संदेश छोड़ गई।