नगर पालिका सभासद से अभद्रता । अध्यक्ष एवं सभासदों समेत तमाम लोगों ने कोतवाली घेर कर पुलिस कर्मचारी को तुरंत हटाये जाने की माँग की ।

Spread the love

स्थान। नैनीताल।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल के नगर पालिका सभासद मल्लीताल कोतवाली में पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए।
जैसे ही सभासद धरने पर बैठे तो फिर उनके समर्थन में नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, नगर पालिका के तमाम सभासद,सफाई कर्मचारी सहित अधिवक्तों ने पुलिस के खिलाफ धरना शुरू कर दिया।
नैनीताल अपर मॉल रोड के सभासद पूरन सिंह बिष्ट का कहना है ।वह किसी शिकायत को लेकर कोतवाली में गए थे।
वहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों द्वारा उनके साथ बदतमीजी की गई ।
जिसके बाद सभी सभासद मिलकर कोतवाली में धरने पर बैठ गए ।और संबंधित पुलिस कर्मचारीयो का ट्रांसफर करने की मांग पर अड़े रहे।

यहाँ यह भी बताते चलें कई वर्षों से पुलिस कर्मचारी मल्लीताल कोतवाली में जमे हुए हैं। इन पुलिस कर्मचारियों के लिए कोई नियम लागू नहीं होता। ऐसा तमाम लोगों का कहना है।
यह भी जानकारी मिली है पुलिस का रवैया जनता के लिए ठीक नही है ।यहाँ तक शिष्टाचार से बोलने का भी तरीका नहीं है । अगर मोबाइल फोन पर कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो अटपटा उत्तर देते हैं। ऐसे पुलिस कर्मियों को तुरंत हटा देना चाहिए जो पुलिस की छवि खराब करने का प्रयत्न करते हैं। यह भी जन मानस का कहना है।
धरना प्रदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल, नगर पालिका सभासद जितेंद्र कुमार पांडे, मनोज जगाती,मुकेश जोशी, पूरन बिष्ट, गजाला कमाल, रमेश प्रसाद, भगवत रावत, अंकित चन्द्रा, देवभूमि सफाई संघ के अध्यक्ष त्रिलोचन टांक, कुंदन सिंह, गोविंद , अमित, सोनू समेत अधिवक्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।