स्थान। नैनीताल।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल से दूर चार ब्लाक कोटाबाग ,भीमताल, रामनगर, हल्द्वानी में त्रिस्तरीय पंचाय चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हो गई है।
जिले के चार विकासखंड रामनगर, हल्द्वानी, कोटाबाग, भीमताल,
के कुल 522 मतदान केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है।
मतदान सम्पन्न कराने के लिए 2880 कर्मियों को मतदान केंद्रों में लगाया गया है। इसके अलावा हर बूथ पर पुलिस भी सक्रिय नजर आ रही है।यहाँ एक भेंट में अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने हमारे जिला संवाददाता ललित जोशी को बताया
मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान में भाग ले रहे हैं। निर्वाचन की पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी बूथों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा मतदान सम्पन्न कराने के लिए 43 सेक्टर व 13 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। दिव्यागों व बुर्जगों के लिये मतदान केंद्र में आने जाने के लिए व्यवस्था की गई ।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को निर्बाध एवं निष्पक्ष बनाए रखने हेतु लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
मतदाताओं की लंबी लंबी कतार देखने को मिल रही है। युवाओं का जोश भी मतदान केंद्रों में देखा जा रहा है। दिव्यांग और बुजर्ग भी अपने मत का मतदान करते देखे जा रहे हैं। इससे पहले 24 जुलाई को कई प्रत्याशीयो के भाग्य का फैसला मत पेटी में कैद हो गया है । आज द्वितीय चरण के मतदान में अब इन प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी में बंद हो जायेगा । जिसका फैसला 31 जुलाई को हो जायेगा किसके सर ताज सजता है।और गांव की सरकार कौन बनाता है कौन बनता है प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, व बीडीसी सदस्य। कितने भाजपा समर्थित आते हैं कितने कांग्रेस के प्रत्याशी जीत कर आते हैं दोनों पार्टियों ने प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अब 31 जुलाई को ही पता चलेगा।
यहाँ सभी पोलिंग बूथ पर भारी गर्मी उमस और धूप के बावजूद मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
मतदान स्थल पर लंबी-लंबी कतारें इस बात का प्रमाण है। जहां एक और अपने ग्रामीण क्षेत्र के विकास और मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर मतदाता मतदान कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी मतदाताओं का विशेष ख्याल रख रहा है बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने का अवसर दिया जा रहा है। पोलिंग बूथो का निरीक्षण करके आए अपर जिला अधिकारी विवेक राय का कहना है कि जिले के चारों विकास खंड कोटाबाग, भीमताल, रामनगर, हल्द्वानीई में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से मतदान चल रहा है और लोगों को अपने जनप्रतिनिधियों को चुनने के प्रति भारी उत्साह है। चारों विकास खंड कोटाबाग, भीमताल, हल्द्वानी, रामनगर में लगभग 70 से 75 प्रतिशत तक मतदान होने की उम्मीद जताई जा रही है।कई बूथों पर देर शाम तक मतदान होता देखा गया है। जबकि सुबह 8 बजे से शाम पाँच बजे तक मतदान देने का समय निश्चित हुआ था पर जिला प्रशासन ने मतदान कर्मियों को यह भी कहा था जो मतदाता मतदान करने के लिए लाइन में लग गया तो उसको मतदान करने का पूरा अधिकार होगा। इसी दौरान कई बूथों पर देर तक मतदान जारी रहा। अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा जिस तरह से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है यही लोकतंत्र का पर्व है। लोग अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए आतुर हैं।