देहरादून : महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में “बस्ती बचाओ न्याय यात्रा” को मिला अपार जनसमर्थन !

Spread the love

“बस्ती बचाओ न्याय यात्रा” को मिला अपार जनसमर्थन – गरीबों की लड़ाई में कांग्रेस के साथ जनता एकजुट

महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में, अध्यक्ष जस्विंदर सिंह गोगी के मार्गदर्शन में आयोजित “बस्ती बचाओ न्याय यात्रा” को बस्तियों के लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला, जिससे यह आंदोलन ऐतिहासिक सफलता में बदल गया।

यह यात्रा वार्ड नं. 75 लोहिया नगर से शुरू होकर राजीव नगर, चमनपुरी, न्यू पटेल नगर मलिन बस्ती होते हुए गाँधीग्राम चौक पर संपन्न हुई। हज़ारों की संख्या में लोगों ने इसमें भाग लेकर सरकार की गरीब-विरोधी नीतियों के खिलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद की।

यात्रा का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा नदी किनारे बसे गरीबों की वर्षों पुरानी बस्तियों को बिना पुनर्वास और संवेदना उजाड़ने की नीति के खिलाफ़ यह यात्रा आयोजित की गई। यह केवल घर उजाड़ने का मामला नहीं है, बल्कि गरीब की ज़िंदगी, सुरक्षा, अधिकार और बच्चों के भविष्य पर सीधा हमला है।

कांग्रेस पार्टी का इतिहास गरीबों के साथ खड़े रहने और उनके हित में योजनाएं चलाने का रहा है —

  • स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना (SJSRY)
  • मलिन बस्ती सुधार योजना (NSDP)
  • बाल्मीकि अम्बेडकर आवास योजना (VAMBAY)

2016 में कांग्रेस सरकार ने “मलिन बस्तियों के सुधार, नियमितीकरण एवं पुनर्वास कानून” पारित किया, जिसमें 582 बस्तियों को मालिकाना हक़ देने और खतरे में पड़ी बस्तियों को पुनर्वास देने का प्रावधान था। दुर्भाग्यवश, वर्तमान भाजपा सरकार ने इस कानून को आगे नहीं बढ़ाया, न्यायालय में सही पैरवी नहीं की और केवल अस्थायी अध्यादेश के सहारे जनता को धोखा दिया।

मुख्य मांगें:

  • 2016 के कानून को पूरी तरह लागू किया जाए
  • हर बस्तीवासी को मालिकाना हक़ और पुनर्वास का अधिकार दिया जाए
  • एलिवेटेड रोड के नाम पर बस्तियों को उजाड़ना बंद किया जाए

मुख्य प्रतिभागी:
ब्लॉक अध्यक्ष ललित भद्री, पार्षद मुकीम अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश कुमार मंगू, हरी प्रसाद भट्ट, पुनीत चौधरी,(एडवोकेट) , याकूब सिद्दीकी , ओमप्रकाश सती बब्बन , जगदीश ध‍ीमान, मनमोहन शर्मा, पूरन सिंह रावत , अबरार खान ,संजय भारती, आलोक मेहता, अमन, बिरेन्द्र पंवार, सईद जमाल, विनोद सिंह, विजेंद्र सिंह सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।

पुनीत चौधरी (अधिवक्ता) ने कहा:
“यह यात्रा सरकार को यह संदेश देने में सफल रही है कि गरीब अब चुप नहीं रहेगा। कांग्रेस हर परिवार को घर, सम्मान और सुरक्षा दिलाने के लिए अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *