क्रांतिकारी शिवराम राजगुरु की जयंती पर कांग्रेस सेवा दल ने आयोजित की गोष्ठी ।

Spread the love

आज कांग्रेस मुख्यालय, राजपुर रोड स्थित कांग्रेस सेवा दल कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे क्रांतिकारी शिवराम राजगुरु की जयंती पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री हेमा पुरोहित ने कहा कि “राजगुरु जी ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। वे सदैव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रेरणास्रोत रहेंगे।”

अतिरिक्त मुख्य संगठक एवं उपाध्यक्ष पं. मनमोहन शर्मा, एडवोकेट ने कहा कि “राजगुरु जी उन वीर क्रांतिकारियों में से थे जिन्होंने भगत सिंह और सुखदेव के साथ फांसी के फंदे को हँसते-हँसते स्वीकार किया। वे हर पल देश की आज़ादी के लिए गोली खाने और अंग्रेजों से सीधी टक्कर लेने को तैयार रहते थे। अंग्रेजों को चने चबाने का काम राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव ने ही किया।”

गोष्ठी में क्रांतिकारी राजगुरु पर आधारित एक टेलीफिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसे देखकर उपस्थित सभी की आँखें नम हो गईं और उनकी वीरता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने राजगुरु जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित:

पं. मनमोहन शर्मा एडवोकेट (अतिरिक्त मुख्य संगठक/उपाध्यक्ष), हेमा पुरोहित, गोपाल सिंह गढ़िया, अशोक मल्होत्रा, सावित्री थापा, शीला श्रीवास्तव, राजेश नौटियाल, नरेश उपाध्याय, बसंत सिंह थापा, वीरेंद्र रतूड़ी, गुड्डी चौधरी, मंजू चौहान, बिट्टू रावत, मीना साहनी, पंकज छेत्री, ऋषि राम पैन्यूली सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता।