स्थान। नैनीताल।
रिपोर्ट। ललित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा समेत तमाम शहर के गणमान्य लोगों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीन वर्ष पूरे हो जाने पर भी हत्यारों को फाँसी न दिये जाने एवं अंकिता के परिवार वालों को उचित न्याय न मिलने से आक्रोशित लोगों ने यहाँ राम सेवक सभा मैदान में आम सभा कर गाँधी मूर्ति तक हाथों में तख्त व पट्टी लिखी हुई लेकर बाजारों से मालरोड होते हुए जलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने कहा तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी भी अंकिता भंडारी के परिवार को प्रदेश सरकार द्वारा न्याय नहीं मिल पाया और न ही हत्यारों को फाँसी की सजा दी जा रही है।
उन्होंने कहा सरकार दोषियों को बचाने का काम कर रही है। इस दौरान तमाम गणमान्य लोगों के साथ साथ मातृशक्ति मौजूद थी। जबकि मौसम का मिजाज भी बिगड़ा हुआ था फिर भी लोगों ने जलूस एवं सभा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
करन महरा नारे लगाते हुए चल रहे थे अंकिता हम शरविंदा है तेरे खातिर जिंदा है। निकलो बाहर घरों से जंग लड़ो बेईमानों से इसी प्रकार मातृ शक्ति भी गुस्साए में नारे बाजी करती हुई देखी गई।