अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा अज्ञात एवं अतृप्त आत्माओं व अकाल मृत्यु,लावारिस मृत आत्माओ की मुक्ति के लिए तर्पण एवं श्रद्धांजलि।

Spread the love

देहरादून

आज 12:00 बजे पंचायती, मंदिर दर्शन लाल चौक, घंटाघर पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा अकाल मृतक,अतृप्त आत्माओं के लिये तर्पण और श्रद्धांजलि दी गई। मनमोहन शर्मा ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड ने अकाल मृत आत्माओं के प्रति तर्पण एवं श्रद्धांजलि की है और आगामी समय में भी ब्राह्मणों द्वारा यह कार्य पितृपक्ष में किया जाएगा
इस विधि को पंडित शशि वल्लभ शास्त्री जी, पंडित अनिल जोशी जी, पंडित विजेंद्र प्रसाद ममगाई जी द्वारा सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर पंडित मनमोहन शर्मा पंडित शशि वल्लभ शास्त्री पंडित उमाशंकर तीर्थ पुरोहित,पंडित मनोज कुमार शर्मा ,पंडित पियूष गौड, पंडित संदीप धूलिया लालचंद शर्मा जी ,राजकुमार (विधायक),पूर्व पार्षद अनूप कपूर ,सुनील अग्रवाल जी, सुनील कुमार बंगा( व्यापार मंडल अध्यक्ष), चमन लाल, पंडित आचार्य अनिल जोशी प्रदीप बिष्ट आदि उपस्थित रहे।