कर्मचारियों का नियमितीकरण हर हाल में होना चाहिए ।कंचन चन्दोला।

Spread the love

स्थान। नैनीताल।

रिपोर्ट।ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर कर्मचारियों की सभा का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता संजय जोशी ने की।
जिसमें सभी संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे ।कर्मचारियों की एक मांग थी जो वर्षों से नियमितीकरण की राह देख रहे उन कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
जन जागरण अभियान के तहत तमाम क्षेत्रों में भी सभा की जा रही है।
सभा में कर्मचारी नेता कंचन चंदोला ने दो टूक शब्दों में कहा है नियमित कारण हर हाल में होना चाहिए ।सभा में दिनेश पंत, बी एस रावत, दिनेश गोसाईं,गौतम कुमार पीतांबर दुमका, राजेश रमोला, शायम सिंह नेगी, दिनेश, ओम प्रकाश,, गोकुल कुमार, मानो, नवीन पलड़िया आदि कर्मचारियों ने एक ही बात पर जोर दिया नियमित करण किया जाये।
गढ़वाल से आए हुए दिनेश पंत, श्याम सिंह नेगी ने सयुंक रूप से सभा का संचालन किया ।