देहरादून आज दिनांक 30 /9 /2025 मनमोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम की जानकारी दी की कांग्रेस सेवा दल उत्तराखंड के पदाधिकारी एस एस पी कार्यालय में एकत्र होकर पिंटू महादेव के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया सेवा मे, श्री मान एस एस पी साहब देहरादून विषय – बीजेपी प्रवक्ता पिंटू महादेव द्वारा टीवी न्यूज चैनल 18 पर डिबेट में नेता प्रतिपक्ष राहुल गॉंधी जी को (Live on air) गोली मारने की धमकी देना महोदय , कांग्रेस सेवा दल उत्तराखंड आपसे निवेदन करते हे कि बीजेपी प्रवक्ता पिंटू महादेव द्वारा टीवी न्यूज चैनल18 केरल में डिबेट के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गॉंधी जी को (Live on air) गोली मारने की धमकी दी पिंटू महादेव के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही होनी चाहिए ऐसे व्यक्ति द्वारा भाजपा की गोडसे वादी आतंकी विचारधारा की झलक नजर आ रही है खुलेआम मंच से धमकी देने के बाद भी मीडिया में सन्नाटा पसरा हुआ है..जो साफ नजर आ रहा है।
क्या भाजपा प्रवक्ता की यह धमकी उसी तरह से है जैसे महात्मा गॉंधी को गोली मारी गयी, जैसे इंदिरा जी का सीना गोलियों से छलनी कर दिया गया था ।
और BJP प्रवक्ता पिंटू महादेव माननीय ‘राहुल गांधी’ जी को गोली मारने की धमकी दे रहा है ।
हमारी मांग है कि दोषी की तुरंत गिरफ्तारी होऔर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो और राहुल गांधी जी सहित पूरे गांधी परिवार की SPG सुरक्षा तुरंत बहाल हो, क्योंकि हम सभी ने भाजपा की नफरती राजनीति को करीब से देखा है। अतः माननीय महोदय से प्रार्थना है कि ऐसे व्यक्ति पिंटू महादेव के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्य वाही करने की कृपा करें प्रार्थना देने वालों में प्रमुख रूप से मनमोहन शर्मा अतिरिक्त मुख्य संगठक/ उपाध्यक्ष ,लालचंद शर्मा पूर्व महानगर अध्यक्ष , पुनीत चौधरी ( एडवोकेट ), संदीप धूलिया, गोपाल सिंह गढ़िया ,, आलोक मेहता,राजकुमार यादव ,ललित थपलियाल, सुनील बंगा सोनू फ्रांसिस गौरव शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे