देहरादून।
उत्तराखंड राज्य आंदोलन की अमर गाथा को याद करते हुए आज रामपुर तिराहा कांड के शहीद गिरीश भद्री की स्मृति में कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च बंगाली कोठी स्थित गिरीश भद्री चौक पहुँचा। यहाँ बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों ने कैंडल प्रज्वलित कर शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शहीद गिरीश भद्री के भाई श्री ललित भद्री जी, मेयर प्रत्याशी रहे वीरेंद्र पोखरियाल , समाजसेवी एवं अधिवक्ता पुनीत चौधरी , पूरण सिंह रावत, सुरेंद्र रांगड़, रमेश कुमार मंगू ,विशाल मौर्य , आदर्श सूद,जमाल,वीर सिंह पंवार,, महिपाल शाह, राकेश रांगड़, संजय उनियाल , फैज़ल, एस.पी. सती सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में शहीद की वीरता और बलिदान को नमन करते हुए राज्य आंदोलन के इतिहास को स्मरण किया।
कार्यक्रम में उपस्थित ललित भद्री जी ने कहा कि “गिरीश भद्री जी का बलिदान उत्तराखंड राज्य की आत्मा में हमेशा जीवित रहेगा। हमें उनके आदर्शों को अपनाते हुए सही मार्ग पर चलना चाहिए और उनके सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए समर्पित रहना चाहिए।”
कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान वातावरण भावुक और देशभक्ति से ओत-प्रोत रहा। लोगों ने संकल्प लिया कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा और उनकी स्मृतियों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाया जाएगा।
