स्थान। नैनीताल।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास अब बिरान व जीर्ण शीर्ण हुये पर्यटन स्थलों के पार्कों का जीणोद्धार कर नये रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सतत प्रयास करने शुरू कर दिये हैं। जिसके लिए रजत जयंती अवसर तय कर सम्बंधित विभाग को धनराशि भी उपलब्ध करा दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में ‘रजत जयंती पार्क’ बनाने का धामी सरकार द्वारा ऐलान किया है,
घोषणा के बाद जल्द कि पार्कों का निर्माण किया जाएगा। यह पार्क न सिर्फ पर्यटकों को आकर्षित करेगा बल्कि स्थानीय लोगों को भी मनोरंजन और स्वास्थ्य सुविधाओं का एक नया केंद्र देगा।
मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक, नैनीताल के मल्लीताल में बनने वाला यह रजत जयंती पार्क झील से सटा वोट हाउस क्लब के पास बताया जा रहा।
जिसके निर्माण के लिये 48.69 लाख रुपये की अनुमानित लागत लगने की बात की जा रही है।
इसे एक आधुनिक और सुविधासंपन्न पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा,
जहां पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए कई बेहतरीन सुविधाएं जुटाई जाएंगी। जिसके तहत इस पार्क में ओपन जिम की सुविधा होगी, जहां लोग व्यायाम कर सकेंगे। बच्चों के खेलने के लिए एक विशेष किड्स प्लेइंग एरिया बनाया जाएगा, जिससे बच्चे सुरक्षित माहौल में खेल का आनंद ले सकें।पालिका ईओ रोहिताश शर्मा ने बताया कि पालिका ने मल्लीताल बोट हाउस क्लब के समीप के पार्क को रजत जयंती पार्क के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव शासन भेजा था।
जिसके लिए शासन से पहली किस्त के रूप में 24 लाख जारी हो गई हैं ।