राज्याभिषेक तिलपात्र के साथ हुआ रामलीलाओं के मंचन का समापन।हितेश जोशी हन्नी को दिया गया सर्वश्रेष्ठ कलाकार पुरस्कार ।

Spread the love

स्थान। नैनीताल

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास होने वाली रामलीलाओं का मंचन राम राज्याभिषेक व तिलपात्र के साथ श्री राम सेवक सभा, आदर्श कमेटी सूखाताल, तल्लीताल रामलीला समिति के अलावा नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा सम्पन्न हो गई।
इस अवसर पर तमाम अभिनय करने वाले कलाकारों को पुरुस्कार से नवाजा गया। जबकि नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा रामलीला में अभिनय करने वाले मेघनाथ के पात्र हितेश जोशी हन्नी को सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार से नवाजा गया। जिन्हें नगर पालिका सभासद रमेश प्रसाद, व पूर्व सभासद दीपक कुमार भोलू, समिति अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत, महासचिव पूरन चन्द्र पांडे ने सयुंक रूप से दिया गया। यहाँ बात दे हितेश जोशी, हन्नी ने भगवान राम का अभिनय से लेकर तमाम किरदारों को पूर्व में भली भांति निभाया है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत व महासचिव पूरन चन्द्र पांडे ने एक भेंट में हमारे जिला संवाददाता ललित जोशी को बताया उन्होंने कहा 1972 से निरंतर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है ।पहले कई चुनोती थी रामलीला मंचन करने में समिति भी पूरी तरह सक्षम नहीं थी। सभी के सहयोग से इधर उधर से रामलीला कराने के लिए वस्त्र आदि लाने पड़ते थे। पर कभी समिति ने हार नहीं मानी प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से आज समिती बहुत अच्छे ढंग से रामलीला कराती है। इसमें भी सभी क्षेत्र वासियों का सहयोग मिलता रहता है। पहले रामलीला कराने के लिए अपना मंच भी नही था। आज पार्वती प्रेमा साह जगाती द्वारा जमीन दान पर दी गई जिसमें मंच बना हुआ है साथ ही कमरे में भी बनाये गए हैं। उन्होंने बताया आज प्रभु श्री राम की कृपा से यहाँ पर शादी विवाह, अन्य कार्यक्रमों के लिए मंच समेत कमरा दिया जाता है। समति द्वारा समय समय पर होली कार्यक्रम, भगवान कृष्ण जन्माष्टमी डोला कार्यक्रम, भागवत कथा आदि का कार्यक्रम किया जाता है।
उन्होंने बताया छोटे छोटे बाल कलाकारों को दो माह पूर्व तालीम दी जाती है। आज बहुत बड़ी चुनौती है कि छोटे छोटे बच्चे एकत्र करने कुछ साल पूर्व एक अभिनय करने के लिए बहुत सारे पात्र मिल जाते थे। पर आज कई पात्र कलाकार अपनी जीवन यापन करने के लिए पलायन कर चुके हैं पर राम भक्त प्रेमी रामलीला के दौरान बहुत कम पात्र कलाकार अवकाश लेकर पहुँच जाते हैं। अभी मेघनाथ का किरदार निभाने वाला हितेश जोशी हन्नी दिल्ली से आया इसी प्रकार अन्य जगहों पर भी रामलीला के कलाकार आते हैं अपना किरदार निभा कर चले जाते हैं।
यहाँ कई पात्रों को विशेष पुरुस्कार जिसमें भगवान श्री राम निखलेश उपाध्याय, लक्ष्मण रौनक सिंह, सीता माता संस्कार पांडे, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, गोरी, रावण, सूर्पनखा, अंगद, अक्षय कुमार, मारीच, ताडका, केकई, दशरथ, परशुराम, जनक,सुनैना, बाली,नारद, कुंभकर्ण, मंदोदरी, पात्र कलाकारों के अलावा सक्रिय कार्यकताओं को भी नवाजा गया।
उन्होंने बताया रामलीला में जिन लोगों का सहयोग हमेश मिलता रहता है चाहे वह युवा वर्ग हो या बुजुर्ग तथा बच्चे सभी का सहयोग मिलता रहता है जिसमें समिति प्रधान अधिकारी बीरेंद्र जोशी, दिनेश जोशी, प्रकाश पांडे, सुरेश कांडपाल, महेश चन्द्र तिवारी, ललित मोहन पांडे,
बी सी पन्त, लक्ष्मण सिंह बिष्ट,विपिन पांडे, डॉक्टर हिमांशु पांडे, सन्तोष पन्त, हर्षित जोशी,
कंचन चन्दोला, उर्बादत जोशी, कुँवर सिंह, ललित गोस्वामी, प्रकाश चन्दोला,घनानंद भट्ट, मोहन जोशी, दीपक जोशी, राजेश जोशी,उमेश सनवाल, कैलाश जोशी, चन्द्र शेखर जोशी,इन्द्र सिंह रावत, गणेश लोहनी,प्रकाश चन्द्र सती, मनोज पांडे, दीपक पांडे, हरीश बुडलाकोटी, चंदन जोशी, कमल बिष्ट,चारु पन्त, पंकज वर्मा, प्रकाश जोशी, विनोद सनवाल, नवीन चन्दोला, भैरव बिष्ट, हर दा पंडित, बीरेंद्र सिंह बिजी बाबा, हिम्मत सिंह, गौरव जोशी गुड़ु, नगर पालिका सभासद जितेंद्र पांडे, महेश बोरा, राजेन्द्र बोरा, नीरज डालाकोटी, महावीर सिंह, हिमांशु जोशी, सचिन , कुणाल, हितेश जोशी, चेतन बिष्ट, बोबी ,नीरज, हिमांशु, विकास, मृदुल , कृषणा, प्रज्वल चन्दोला, रणजीत थापा, अमर,हर्षित , दीपा पांडे, ममता जोशी, हिमांशु तिवारी मयंक, ओजस्व, कपिल,रजत, सार्थक, यश, तरुण, निश्चय, मोहित, दिनेश,मुस्कान राणा, रचना सुयाल, उन्नति वर्मा, बर्निका ,कोमल, रजनी, प्रियांसि, के अलावा प्रेरणा महिला संगठन की महिलाओं का भी समय समय पर सहयोग मिलता रहता है।
समेत कई लोग मौजूद रहे।