एसएसपी निर्देश के चलते पुलिस ने भीमताल क्षेत्र में अवैध भांग की खेती को किया पूर्ण रूप से तहस नहस।

Spread the love

स्थान नैनीताल।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर 22 किलोमीटर भीमताल क्षेत्र के ग्राम खलड़ी, गाधे, बेरीजाला, खैरोलापत तथा खैरोला पाण्डे में लगभग 25 नाली में उगाई गयी अवैध भांग की खेती को काटकर इकट्ठा कर पेट्रोल से आग लगाकर तहस नहस कर दिया। जिसमें लगभग एक दर्जन पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
साथ ही पुलिस कर्मियों ने समस्त ग्राम प्रधानों और ग्राम वासियों से कहा इस प्रकार की खेती न की जाये यह नशे को बढ़ावा देती है।