गुनगुनी धूप का आनन्द लेना है तो चले आओ नैनीताल की हसीन वादियों में।

Spread the love

स्थान। नैनीताल।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास गुनगुनी धूप का आनन्द लेने के लिए पर्यटकों ने पर्वतीय क्षेत्रों की शांत वादियों को घूमने के लिए बेहतर चुना है।
जिसमें सरोवर नगरी नैनीताल समेत कैची धाम, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर, रामगढ़, रामनगर, आदि क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही हो रही है।
यहां सरोवर नगरी नैनीताल व रमणीक स्थल हिमालय दर्शन, स्नोव्यू, माँ नयना देवी मंदिर, खुर्पाताल, नैना पीक, किलबरी, हनुमान गढ़ आदि क्षेत्रों में पर्यटक घूमने का लुफ्त उठा रहे हैं। साथ ही नैनी झील में नोकाविहार का भी आनन्द ले रहे हैं। नैनीताल व उसके आसपास मौसम ने भी अभी पूरी तरह साथ दिया है। शुबह, शाम कड़ाके की ठंड है तो दिन में गुनगुनी धूप आ रही है। जिससे पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोग भी इधर उधर शेर सपाटे के मजे ले रहे हैं। पर्यटकों की आवाजाही से रोजमर्रा के काम करने वाले लोगों के चेहरे में भी मुस्कान छलक रही है। अभी दूर दूर तक बर्फ वारी की कोई भी सम्भावना नजर नहीं आ रही है । हाँ सुबह व रात को कड़ाके की ठंड के साथ साथ पाला भी पड़ रहा है। नैनीताल व उसके आसपास अगर घूमने का कार्यक्रम बन रहा है तो गर्म कपड़े लेकर जरूर आये। अभी वेसे प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था नही की है फिर भी देर शाम ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पर्यटक सेर सपाटे के साथ साथ दुकानों से गर्म कपड़े आदि की भी खरीददारी करते हुए देखे जा रहे हैं।